Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 18:46
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इस साल अपने कर्मचारियों की संख्या करीब तीन गुनी बढ़ाकर 10,000 करेगी। कंपनी 4जी सेवा पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने हालांकि सेवा शुरू करने की कोई समय सीमा नहीं बताई और कहा कि वह उत्पाद और सेवा शुरू करने के संबंध में अगली सालाना आम बैठक में जानकारी देंगे।
आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि अगले साल इसी समय मैं उत्पाद और सेवा शुरू करने के संबंध में जयादा जानकारी दे पाऊंगा।’ कंपनी ने दूरसंचार कारोबार में अब तक 18,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
अंबानी ने कहा, ‘साल भर पहले रिलायंस जियो में 700 कर्मचारी थे और कंपनी में आज 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं। हमारा अनुमान है कि अगले साल हमारी कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 10,000 होगी।’ उन्होंने कहा कि आरआईएल की दूरसंचार शाखा रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सेवा शुरू करने के संबंध में आपूर्ति भागीदारी को अंतिम स्वरूप दे दिया है।
अंबानी ने कहा, ‘भागीदारों के साथ हमने अगले 12 महीने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है और हमें इस अवधि में पूरे भारत में सेवा शुरू करने के मामले में तेजी से प्रगति की उम्मीद है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 18:46