Last Updated: Monday, May 6, 2013, 13:12

मुंबई : रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने आज कहा कि उसने जीएसएम और सीडीएमए प्री-पेड दोनों किस्म के ग्राहकों के लिए मोबाइल काल दरें 30 फीसद तक बढ़ा दी हैं ताकि मुनाफा बढ़ाया जा सके।
आरकाम के मुख्य कार्यकारी (वायरलेस कारोबार) गुरदीप सिंह ने एक बयान में कहा ‘‘हमने पूरे देश में सभी तय योजनाओं में संशेधन किये हैं और काल दरें 20 से 30 फीसद बढा दी गयी हैं। ’ नये शुल्क तुरंत प्रभावी हो गए हैं। इस पहल का उद्देश्य है प्रति मिनट आय और मुनाफा बढ़ाना है।
सिंह ने कहा ‘‘भारतीय दूरसंचार उद्योग अब पुनर्गठन के दौर की ओर बढ़ रहा है। यहां अब छोटी कंपनियां अपना कारोबार या तो बंद कर रही हैं या सीमित कर रही है। इससे अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मकता का दबाव कम हो रहा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 13:12