Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 21:59
नई दिल्ली : रिलायंस पावर ने 31 मार्च, 2012 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी को 231 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। वित्त वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 186.62 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 653 करोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 598 करोड़ रुपये थी। रिलायंस पावर के सीईओ जेपी चलसानी ने कहा कि रिलायंस पावर 2012 के अंत तक 5,000 मेगावाट की कंपनी बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में तय समय से चार महीने पहले 1,200 मेगावाट की रोजा बिजली परियोजना सफलतापूर्वक चालू कर ली है। वर्ष 2011.12 में रोजा के 600 मेगावाट के पहला चरण में पूरे साल के लिए 86 प्रतिशत से अधिक उत्पादन हुआ और इसने 335 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान में भारत की सबसे बड़ी 40 मेगावाट की सोलर फोटोवोल्टैक परियोजना महज 129 दिनों में सफलतापूर्वक चालू की। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 867 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 760 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 2011.12 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,767 कररोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,892 करोड़ रुपये थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 21:59