रिलायंस पावर को 204 करोड़ का लाभ - Zee News हिंदी

रिलायंस पावर को 204 करोड़ का लाभ

नई दिल्ली: अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर को 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान 204 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 42 फीसद अधिक है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2010 को समाप्त तिमाही के दौरान 144 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

 

रिलायंस पावर के मुख्य कार्यकारी जे पी चलसानी ने कहा, ‘हमारा 600 मेगावाट का रोजा संयंत्र अच्छी तरह और मुनाफे में काम कर रहा है। रोजा की 300 मेगावाट की इकाई तय समय से पूर्व ही चालू कर दी गई है।’ समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 82 फीसद बढ़कर 457 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 251 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 14:23

comments powered by Disqus