रीता बन सकती हैं ITPO की चेयरमैन - Zee News हिंदी

रीता बन सकती हैं ITPO की चेयरमैन

नई दिल्ली: कपड़ा सचिव रीता मेनन प्रदर्शनी एवं व्यापार मेला आयोजित करने वाले इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) की नयी चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक बन सकती हैं। मेनन 31 दिसंबर को कपड़ा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो रही हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक मेनन को जनवरी के प्रथम सप्ताह में आईटीपीओ का सीएमडी बनाए जाने की संभावना है।

 

वाणिज्य मंत्रालय में अपर सचिव राजीव खेर इस साल अगस्त से आईटीपीओ के सीएमडी के तौर पर काम कर रहे हैं। अगस्त में आईपीटीओ के सीएमडी सुभाष चन्द्रा पणि का कार्यकाल पूरा करने के बाद से ही खेर यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश कैडर की 1975 बैच की आईएएस अधिकारी मेनन फरवरी, 2009 से कपड़ा सचिव हैं। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय में अपर सचिव और विशेष सचिव थीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 11:32

comments powered by Disqus