रीयल एस्टेट में निवेश चाहते हैं शहरों के 85 प्रतिशत युवा

रीयल एस्टेट में निवेश चाहते हैं शहरों के 85 प्रतिशत युवा

नई दिल्ली : भारत के ज्यादातर नौजवानों के लिए रीयल एस्टेट सबसे लोकप्रिय निवेश है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक 85 प्रतिशत युवा अचल संपत्ति में अपना धन लगाना चाहते हैं क्योंकि इससे ज्यादा और निश्चित मुनाफा मिलता है।

उद्योग मंडल एसोचैम के सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘करीब 85 प्रतिशत शहरी युवा रीयल एस्टेट में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे मुनाफा मिलना तय है और अपेक्षाकृत ज्यादा मुनाफा मिलता है।’ सर्वेक्षण के मुताबिक ये युवा सोने, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश से दूर रहते हैं क्योंकि इस प्रकार के निवेश जोखिमपूर्ण हैं।

ज्यादातर शहरी युवाओं का मानना है कि सोने में निवेश रीयल एस्टेट जैसा मुनाफे का सौदा नहीं है, क्योंकि उन्हें सोने की कीमत में गिरावट की आशंका है। इसके अलावा वैश्विक सुस्ती तथा कमजोर रपये से शेयर बाजारों में गिरावट आ रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 11:44

comments powered by Disqus