रुपए का लुढ़कना जारी, प्रति डॉलर हुआ 59.68 रुपए

रुपए का लुढ़कना जारी, प्रति डॉलर हुआ 59.68 रुपए

रुपए का लुढ़कना जारी, प्रति डॉलर हुआ 59.68 रुपए मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट का दौर जारी है। तेल आयातकों की तरफ से मासांत डॉलर मांग से सोमवार को रुपया पिछले बंद भाव की तुलना में 41 पैसे और लुढ़ककर 59.68 रुपए प्रति डॉलर के नये निचले स्तर तक गिर गया।

डॉलर के मुकाबले रुपए के 60 रुपए की और लुढ़कते जाने पर बाजार में रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की चर्चा थी।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा 59.55 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुली और निरंतर गिरावट के साथ 59.83 रुपए प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छू गई। अंत में यह कुछ सुधरकर 59.68 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई लेकिन फिर भी 41 पैसे अथवा 0.69 प्रतिशत नीचे आ गई।

इससे पहले 20 जून को रुपया 59.57 रपए प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर को छू गया था। आज यह इससे भी नीचे 59.68 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार से आज 25 करोड़ डॉलर (1,552.98 करोड़ रुपये) की धन निकासी की।

एक प्रमुख निजी बैंक के फॉरेक्स प्रमुख ने कहा कि रुपए के सर्वकालिक कारोबार के निम्न स्तर पर गिरने के बीच सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों को रिजर्व बैंक की ओर से डॉलर की बिकवाली करते देखा गया जिसने कुछ हद तक रुपये को मदद पहुंचाई।

सरकार के अर्थव्यवस्था के पुनरोत्थान के प्रयासों के बीच कमजोर रुपए का मूल्य वृद्धि पर प्रतिकूल असर हुआ है क्योंकि तेल का आयात काफी महंगा हो गया है।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 233.35 अंक की गिरावट के साथ दो माह से भी अधिक के निम्न स्तर पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 20:02

comments powered by Disqus