रुपए में 2012 की दूसरी बड़ी गिरावट

रुपए में 2012 की दूसरी बड़ी गिरावट

मुंबई : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों में डॉलर की मजबूती के बीच बैंकों और आयातकों की भारी डॉलर मांग से रुपया आज 80 पैसे की भारी गिरावट के साथ आठ सप्ताह के निम्न स्तर 54.61 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

वर्ष 2012 में रुपए में यह दूसरी बड़ी गिरावट है। इस वर्ष 22 जून को रुपए में सबसे बड़ी यानी 85 पैसे की गिरावट आई थी। आठ अक्तूबर को इसमें 79 पैसों की गिरावट आई थी।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयर बाजार में 374 करोड़ रुपए का पूंजी प्रवाह होने के बावजूद रुपए में गिरावट देखने को मिली।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सुबह 54.10 रुपए प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले सप्ताहांत 53.81 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कुछ समय के लिए डॉलर में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव रहा जो आयातकों और बैंकों की डॉलर लिवाली के कारण 54.65 रुपए प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 21:18

comments powered by Disqus