Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 11:04
नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट के असर को कम करने के लिए एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियां एसी के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। जहां ब्लू स्टार ने कहा कि वह 1 जुलाई से रूम एयर कंडीशनरों के दाम बढ़ाएगी, वहीं एलजी इंडिया और वोल्टास जैसी अन्य कंपनियां स्थिति पर नजर रख रही हैं और उन्होंने भी दाम बढ़ाने के विकल्प खुले रखे हैं।
ब्लू स्टार के कार्यकारी निदेशक व अध्यक्ष (एसी व रेफ्रिजरेशन उत्पाद समूह) बी. त्यागराजन ने बताया, ‘यद्यपि इस साल एसी की बिक्री अच्छी है, रुपये में गिरावट ने हमें मूल्य बढ़ाने को विवश किया है। रुपये में गिरावट के चलते मार्जिन न के बराबर रह गया है।’ उन्होंने कहा कि ब्लू स्टार एसी की कीमतों में 2.5 से 7.5 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी जो मॉडलों पर निर्भर करेगा। इस समय, कंपनी के स्प्लिट एसी की कीमत 30,900 रुपये से 42,100 रुपये के बीच है, जबकि विंडो एसी की कीमत 24,500 रुपये से 34,500 रुपये के बीच है।
एलजी इंडिया के कारोबारी प्रमुख सौरभ बैसाखिया ने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अगर रुपये की स्थिति जस की तस बनी रही या रुपया और टूटा तो निश्चित तौर पर कीमतों पर असर पड़ेगा।’ इसी तरह, वोल्टास ने भी कीमत बढ़ाने के विकल्प खुले रखे हैं। उल्लेखनीय है कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार टूटता रहा है और पिछले सप्ताह यह 58.98 प्रति डॉलर के रिकार्ड निचले स्तर पर आ गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:04