Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 21:09

मुंबई : रुपये में गिरावट को थामने के प्रयास में सरकार की मदद के इरादे से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार के नियम कड़े कर दिए हैं ताकि बाजार में सट्टेबाजी गतिविधियों पर लगाम लग सके। सेबी ने रिजर्व बैंक के साथ परामर्श करने के बाद कल रात यह फैसला किया। सेबी ने कहा कि नए नियम 11 जुलाई से लागू होंगे। सेबी मुद्रा डेरिवेटिव सहित पूंजी बाजार पर निगाह रखता है।
सेबी के इस कदम के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक्सचेंज में कारोबार वाले मुद्रा डेरिवेटिव्स में ब्रोकरों के लिए दाव लगाने की सीमा कसने के अलावा मार्जिन भी बढा दी गयी है। मुद्रा डेरिवेटिव कारोबार के जरिये व्यापारी और निवेशक भविष्य की विनिमय दर के अपने अनुमान के आधार पर वायदा और विकल्प (डेरिवेटिव) सौदे करते हैं। समझा जाता है कि सटोरिया गतिविधियां बढने के कारण भी विदेशी विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। रुपया कल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 61 से नीचे चला गया। हालांकि आज यह कुछ सुधार के साथ 60.14 प्रति डॉलर पर आ गया।
सोमवार को जारी सकरुलर में सेबी ने कहा है कि ब्रोकर और उनके ग्राहक के लिए मुद्रा डेरिवेटिव्स पर अनुबंध की सीमा को कम किया जा रहा है और साथ ही डॉलर-रुपया अनुबंध में उनके मार्जिन को दोगुना किया जा रहा है। ब्रोकर अपने कुल विदेशी मुद्रा सौदों के 15 प्रतिशत या पांच करोड़ डॉलर, में से जो भी कम होगा, उसके बराबर ही डेरिवेटिव अनुबंध कर सकेंगे।
ब्रोकरों के ग्राहकों के मामले में यह सीमा छह प्रतिशत या अधिकतम एक करोड़ डालर रखी गयी है। वहीं ब्रोकरों और ग्राहकों के लिए मौजूदा सीमा क्रमश: उनके कुल निवेश का 15 प्रतिशत से अधिक या 5 करोड़ डॉलर तथा 6 प्रतिशत या एक करोड़ डॉलर है। इस बीच, एनएसई में की ओर से जारी सकरुलर के अनुसार एक्सचेंज के डॉलर-रुपये के वायदा और विकल्प (डेरिवेटिव) खंड के अनुबंधों के लिए शुरआती मार्जिन की सीमा दोगुना कर दी गयी है। एक्सचेंज ने वायदा खंड के अनुबंधों में अत्यधिक हानि मार्जिन को मौजूदा के 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर दो प्रतिशत और विकल्प के अनुबंधों के लिए डेढ़ से बढ़ाकर तीन प्रतिशत कर दिया है।
इस बीच, रिजर्व बैंक ने अधिकृत डीलर बैंकों के अपनी ओर से मुद्रा डेरिवेटिव में कारोबार पर रोक लगा दी है। हालांकि, उन्हें अपने ग्राहकों की ओर से कारोबार की अनुमति होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 21:09