Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 17:01

नई दिल्ली : रुपये में कमजारी के बीच त्योहारी और शादी-विवाह वालों की मां को पूरा करने के लिए स्टिाकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 625 रूपये की तेजी के साथ 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये । वही आभूषण ओर सिक्का निर्माओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 1745 रूपये चढ़कर 51,900 रुपये किलो हो गये ।
बाजार सूत्रों के अनुसार रुपया कारोबार के दौरान 65.53 रूप्ये तक टूट गया । इससे सोने का आयात मंहगा होने की आशंका है । उन्होंने बताया कि वैश्विक तेजी और आगामी शादी-विवाह और त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों की लिवाली बढ़ने से सोने चांदी में तेजी को बल मिला ।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 625 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,7500 रूपये और 31,550 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव 200 रूपये चढकर 25,100 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए ।
चांदी तैयारी के भाव 1745 रूपये की तेजी के साथ 51,900 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के 1685 रूपये चढ़कर 51,540 रूप्ये किलो बंद हुए । चांदी तैयार के भाव 3000 रूपये की तेजी के साथ 88,000, 89,000 रूपये प्रति सैकंड़ा बंद हुए । (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 17:01