रुपए में सुधार को हरसंभव उपाय: सुब्बाराव

रुपए में सुधार को हरसंभव उपाय: सुब्बाराव

मसूरी : रुपए के मूल्य में तीव्र गिरावट के बीच रिजर्व बैंक ने आज कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है और मुद्रा में गिरावट रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की यहां हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा, ‘रिजर्व बैंक हर जरूरी कदम उठाएगा। चालू खाते में सुधार के लिए कुछ बुनियादी बदलाव जरूरी हैं। रिजर्व बैंक स्थिति पर नजर रखे हुए है और हम हरसंभव कदम उठाएंगे।’

पिछले तीन से चार महीने में रुपए के मूल्य में गिरावट को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘रिजर्व बैंक निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए है। हमने चालू खाते के प्रवाह को प्रोत्साहित करने तथा सट्टेबाजी रोकने के लिए कदम उठाए हैं।’ उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने हाल में निर्यातकों के लिए ऐसे निर्देश जारी किए जिससे उनके लिए विदेशी मुद्रा की कमाई को ज्यादा समय तक विदेश में रखना पहले जैसा नहीं रह गया है। इसी तरह बैंकों पर ऐसी पाबंदी लगा दी गई है जिससे वे विदेशी मुद्रा की सटोरिया मांग ज्यादा न कर सकें।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज कारोबार के दौरान 56.38 पर चला गया था लेकिन जब सुब्बाराव मीडिया को संबोधित कर रहे थे, इसमें उसी समय रुपए की दर में सुधार हुआ। एक मार्च से लेकर अब तक रुपए में 13 प्रतिशत तथा 16 मार्च को बजट पेश होने के बाद इसमें 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है। विदेशी निवेशकों द्वारा शेयर बाजारों से कोष निकाले जाने से रुपये पर असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 18:44

comments powered by Disqus