Last Updated: Friday, September 6, 2013, 17:06
मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 290 अंक की छलांग से 19,270 अंक पर पहुंच गया।
पिछले दो सत्रों में 739 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 290.30 अंक या 1.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,270.06 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में 20 के शेयर लाभ में रहे। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जबकि सेंसेक्स लाभ में रहा है। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 650.28 अंक या 3.49 प्रतिशत की बढ़त रही।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 87.45 अंक या 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,680.40 अंक पर पहुंच गया। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 183.35 अंक की बढ़त के साथ 11,391.56 अंक पर बंद हुआ।
बोनान्जा पोर्टफोलियो लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन ने मुद्रा के साथ साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इससे निवेशकों का भरोसा कायम हुआ है और निचले स्तर पर लिवाली देखने को मिली है।’
विभिन्न क्षेत्रों के सूचकांकों में सबसे ज्यादा 2.89 प्रतिशत की बढ़त बैंकिंग क्षेत्र में दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 7.3 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि एचडीएफसी बैंक में 1.2 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 17:06