Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 21:57
मुंबई : रुपये में गिरावट का रुख कायम रहा तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर डी. सुब्बाराव द्वारा निराशाजनक वृहद आर्थिक तस्वीर पेश किये जाने के बाद निकट भविष्य में स्थानीय मुद्रा के रिकार्ड निम्न स्तर तक लुढ़कने की आशंका से रुपया आज 21 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 56.38 रुपये प्रति डालर के 10 माह के नये निम्न स्तर तक लुढ़क गया।
अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा रोजगार आंकड़ों की स्थिरता को लेकर बंधी उम्मीद से फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज समय से पहले वापस लिये जाने की आशंका से अमेरिकी डालर में मजबूती का रुख रहा। रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है और इसने शेयर बाजार में 14 करोड़ अमेरिकी डालर के अंत:प्रवाह को नजरअंदाज कर दिया। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप करने के कोई संकेत नहीं हैं।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 56.15 रुपये प्रति डालर पर मामूली बेहतर खुला जो पहले 56.17 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया 56.04 रुपये प्रति डालर तक सुधर गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 21:57