रुपया 2 माह के निचले स्तर पर, 54.88 रु/डॉलर

रुपया 2 माह के निचले स्तर पर, 54.88 रु/डॉलर

रुपया 2 माह के निचले स्तर पर, 54.88 रु/डॉलरमुंबई : कमजोर औद्योगिक उत्पादन आंकड़े, रिकार्ड व्यापार घाटा और खुदरा स्तर पर मुद्रास्फीति के उच्चस्तर पर बने रहने से रुपया 55 रुपये प्रति डालर से नीचे लुढ़कने के बाद आज 13 पैसे की गिरावट के साथ 54.88 रुपये प्रति डालर के दो माह के नये निचले स्तर पर बंद हुआ।

रुपये में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है। बाजार सूत्रों ने कहा कि पूंजी के बाह्य प्रवाह के बीच आयातकों की सतत डालर मांग, शेयर बाजार में कमजोरी के बीच रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 54.68 रुपये प्रति डालर पर बेहतर खुला जो शुक्रवार को 54.75 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था और कारोबार के दौरान स्थानीय शेयर बाजार में आरंभिक मजबूती के रुख से तत्काल 54.61 रुपये प्रति डालर के उच्च स्तर को छू गया, बाद में अक्तूबर में रिकार्ड व्यापार घाटे की खबर से यह 55.12 रुपये प्रति डालर तक नीचे लुढ़क गया।

कारोबार के अंत में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे अथवा 0.24 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता हुआ 54.88 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज संदर्भ दर 54.9340 रुपये प्रति डालर और 69.9335 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 20:37

comments powered by Disqus