रुपया 80 पैसे मजबूत, 59.39 पर पहुंचा

रुपया 80 पैसे मजबूत, 59.39 पर पहुंचा

रुपया 80 पैसे मजबूत, 59.39 पर पहुंचामुंबई : शेयर बाजार की चाल पर झूमते बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी 80 पैसे की जोरदार छलांग लगाई। पिछले नौ महीनों में किसी एक दिन में रुपये की विनिमय दर में यह सबसे बड़ा सुधार आया है।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से नकदी प्रवाह बढाने का कार्यक्रम फिलहाल मौजूदा स्तर पर जारी रहने की उम्मीद बंधने से देश के शेयर बाजारों में आज विदेशी निवेश प्रवाह बढ़ा। इस बीच गैस की कीमतों को बढ़ाने के सरकार के फैसले से भी निवेशकों में उत्साह जगा।

मुद्रा डीलरों के अनुसार विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में गिरावट को देखते हुए निर्यातकों की डॉलर में बिकवाली से रुपये को मजबूती मिली। रुपये में वापस मजबूती आने के पीछे सरकार के घरेलू गैस मूल्यों में वृद्धि के फैसले को भी बड़ी वजह के तौर पर देखा जा रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 59.95 प्रति डालर पर खुला और तत्काल 60.02 रुपये प्रति डालर के स्तर तक लुढ़कने के बाद 59.21 रपये की उंचाई छूकर 80 पैसे अथवा 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.39 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह 21 सितंबर 2012 के बाद एक दिन में रपये में आई सर्वाधिक तेजी को दर्शाता है। तब रुपया एक ही दिन में 93 पैसे अथवा 1.71 प्रतिशत चढ़ा था।

बंबई शेयर सूचकांक आज 520 अंक अथवा 2.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,395.81 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज इक्विटी बाजार में 1,124.31 करोड़ रुपये की लिवाली की। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डालर-रुपये की संदर्भ दर 59.6995 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिए 77.9760 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले भी रुपये में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 20:19

comments powered by Disqus