रुपया कमजोर, कंप्यूटर-मोबाइल फोन होंगे महंगे

रुपया कमजोर, कंप्यूटर-मोबाइल फोन होंगे महंगे

नई दिल्ली : रुपये में आई जोरदार गिरावट के मद्देनजर कंप्यूटर और मोबाइल हैंडसेट महंगे होने जा रहे हैं। लेनेवो और एचपी सहित प्रमुख कंपनियां आगामी सप्ताहों में अपने उत्पादों के दाम 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं।

यहीं नहीं प्रमुख मोबाइल हैंडसेट कंपनियों ने भी जुलाई से कीमतों में 10 प्रतिशत तक वृद्धि की तैयारी कर ली है। लेनेवो इंडिया के प्रबंध निदेशक अमर बाबू ने यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी रपये में गिरावट के मद्देनजर दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है, कहा कि हम कीमतों पर नजर रखे हुए हैं। मौजूदा परिस्थितियों में हमें आगामी सप्ताहों में कंप्यूटरों के दाम 5 से 8 प्रतिशत तक बढ़ाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि रुपये में आई गिरावट से कंप्यूटर विनिर्माताओं का मार्जिन प्रभावित हुआ है। यदि यही स्थिति कायम रहती है तो कंपनियों के पास इस बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। मामले से जुड़े सूत्रों से कहा कि हैवलेट पैकार्ड ने तो पहले ही अपने कंप्यूटरों के दाम 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 22:41

comments powered by Disqus