रुपया गिरावट के बाद 26 पैसे मजबूत

रुपया गिरावट के बाद 26 पैसे मजबूत

मुंबई: बैंकों और निर्यातकों द्वारा डालर की ताजा बिकवाली के बीच रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुरूआती गिरावट के बाद 26 पैसे की मजबूती के बाद दोपहर के कारोबार के दौरान 55.39 पर पहुंच गया।


कल 55.65 के स्तर पर बंद होने के बाद रुपया आज थोड़ी कमजोरी के साथ डालर के मुकाबले 56.02 के स्तर पर खुला और एक समय यह 56.07 के स्तर तक गिर गया था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली और रिजर्व बैंक द्वारा कल तेल कंपनियों को डालर सीधे बेचने के संकेत ने रुपए को शुरूआती नुकसान से उबरने में मदद की।


उन्होंने बताया कि आरबीआई के हस्तक्षेप और तेल कंपनियों को सीधे डालर बेचने के संकेत के कारण घरेलू मुद्रा में थोड़ी मजबूती आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 14:21

comments powered by Disqus