रुपया चला 'रसातल' की ओर, सेंसेक्‍स लुढ़कर एक साल के निम्‍न स्‍तर पर

रुपया चला 'रसातल' की ओर, सेंसेक्‍स लुढ़कर एक साल के निम्‍न स्‍तर पर

रुपया चला 'रसातल' की ओर, सेंसेक्‍स लुढ़कर एक साल के निम्‍न स्‍तर परज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बावजूद देश की मुद्रा रुपये में बुधवार को भी गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 64.52 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के कारण लगातार चौथे सत्र में रुपये ने ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ है।

उधर, पिछले करीब एक साल में यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 18000 अंक के नीचे आया है। शुरू में बाजार में तेजी थी, लेकिन वह बरकरार नहीं रह पाई। सेंसेक्स 340.13 अंक लुढ़ककर 17,905.91 अंक पर बंद हुआ। पिछले बार 11 सितंबर 2012 को यह स्तर देखा गया था।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में यहां रुपया डॉलर के मुकाबले 64.52 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को यह 64.13 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर तक पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को रुपया थोड़ा संभल कर डॉलर के मुकाबले 63.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को रुपये में गिरावट का असर देश के शेयर बाजारों पर भी देखा गया और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया। सेंसेक्स 340.13 अंकों की गिरावट के साथ 17,905.91 पर तथा निफ्टी 98.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,302.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299.40 अंकों की तेजी के साथ 18,545.44 पर खुला और 340.13 अंकों या 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 17,905.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,567.70 के ऊपरी और 17,807.19 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों -भेल (3.15 फीसदी), एचडीएफसी (2.83 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.61 फीसदी), गेल इंडिया (0.20 फीसदी) और टाटा पावर (0.14 फीसदी)- में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (6.31 फीसदी), सन फार्मा (4.92 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.81 फीसदी), आईटीसी (4.80 फीसदी) और आरआईएल (4.72 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 93.00 अंकों की तेजी के साथ 5,494.45 पर खुला और 98.90 अंकों या 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 5,302.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,504.10 के ऊपरी और 5,268.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 66.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,274.03 पर और स्मॉलकैप 42.08 अंकों की गिरावट के साथ 5,181.12 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.74 फीसदी) और बैंकिंग (0.49 फीसदी)- में तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (3.63 फीसदी), तेल एवं गैस (3.52 फीसदी), रियल्टी (3.34 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (3.17 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (2.60 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 915 शेयरों में तेजी और 1350 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 137 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 16:14

comments powered by Disqus