Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 20:27

नई दिल्ली : रुपए में कमजोरी भारत की वृहत्-आर्थिक स्थिति को दर्शाती है और इससे साख पर असर होगा। यह बात वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कही है। मूडीज की निवेश सेवा विश्लेषक अत्सी सेठ ने कहा, यह (रुपए में कमजोरी) वृहत्-आर्थिक चुनौतियों को जाहिर करती है जिससे देश की साख पर असर होगा। रुपया पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले टूट कर 59.93 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
मूडीज का मनना है कि फिलहाल इससे भारत की ऋण अदायगी की क्षमता प्रभावित नहीं होगी क्यों कि सरकार पर विदेशी मुद्रा ऋण का बोझ काफी कम है। मूडी ने रुपए में गिरावट के लिए चालू खाते के उच्च घाटे को जिम्मेदार ठहराया है। अनुमान है कि 2012-13 में यह जीडीपी के 5 प्रतिशत तक रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:27