रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे फिसला

रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे फिसला

रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे फिसलामुंबई: अमेरिकी मुद्रा की ताजा मांग के बीच रुपया आज डालर के मुकाबले 20 पैसे फिसलकर 55.41 के स्तर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि मुख्य तौर पर तेल आयातकों की अमेरिकी डालर की मांग के कारण स्थानीय इकाई पर दबाव पड़ा हालांकि शेयर बाजार में तेजी और अन्य विदेशी मुद्रा के मुकाबले डालर में कमजोरी के कारण रुपए के नुकसान पर लगाम लगी।

कल के कारोबार में बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली के कारण रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 55.21 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 10:45

comments powered by Disqus