Last Updated: Friday, January 13, 2012, 14:27
मुंबई : ऋण बाजार में विदेशी धन के निवेश में बढ़ोतरी के बीच लगातार दूसरे दिन मजबूती दिखाते हुए रुपया आज नौ पैसे चढ़कर 51.52/53 पर बंद हुआ जो छह सप्ताह के उच्चतम भाव है।
विदेशी मुद्रा बाजार के डीलरों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा डालर की लगातार बिक्री के कारण रुपए को मजबूती मिली। कल भी निर्यातकों की ओर से डालर की बिकवाली का जोर था।
आज कारोबार के दौरान विनिमय दर 51.28 से 51.58 रुपये प्रति डलर के बीच चढ़ती उतरती रही। अंतत: यह पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे चढ़कर 51.52-53 रही।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 19:57