Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 15:28

मुंबई: भारतीय मुद्रा रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 56.57 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपये में लगातार चौथे सत्र में गिरावट चल रही है।
रुपया गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 56.40 पर खुला और अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में लगभग दोपहर 1.23 बजे 56.57 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले रुपया 31 मई को डॉलर के मुकाबले 56.52 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंचा था।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने पिछले दिनों भारत की साख रेटिंग के परिदृश्य में कटौती कर इसे स्थिर से नकारात्मक कर दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने भी 18 जून को मध्य तिमाही मौद्रिक नीति की घोषणा में दरों में कोई कटौती नहीं कर बाजार को निराश कर दिया था।
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि रिजर्व बैंक सिर्फ रुपये में अवमूल्यन को रोकने के लिए मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 15:28