Last Updated: Monday, March 26, 2012, 17:12
मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया में सोमवार को पांचवे सत्र में गिरावट जारी रही। स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोर रुख और आयातकों की ओर से डालर की सतत मांग से रुपया 10 पैसे टूटकर 10 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 51.15.16 प्रति डालर पर खुला और एक समय दिन के उच्च स्तर 51.05 का स्तर छू गया। हालांकि, स्थानीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट व आयातकों की ओर से डालर की सतत मांग के चलते रुपया 10 पैसे टूटकर 51.27/28 प्रति डालर पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 22:42