रुपया दूसरे दिन भी हुआ मजबूत

रुपया दूसरे दिन भी हुआ मजबूत


मुंबई/नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद देश की मुद्रा रुपये में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती रही। रुपया इस सप्ताह डॉलर के मुकाबले 56.40 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद निर्यातकों और बैंकों ने डॉलर की बिकवाली की, जिससे रुपया 0.50 फीसदी मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 55.37 पर बंद हुआ।

लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद रुपये में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती रही। रुपया हालांकि इस सप्ताह भी लगातार आठवें सप्ताह गिरावट का शिकार हुआ। इससे पहले अक्टूबर 2008 में रुपये में लगातार 11 सप्ताह गिरावट रही थी।(एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 22:08

comments powered by Disqus