Last Updated: Friday, September 14, 2012, 10:57

मुंबई : यूरो के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71 पैसे की तेजी के साथ 54.72 के दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बीच निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से स्थानीय इकाई को समर्थन मिला।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डीजल की कीमत पांच रुपए बढ़ाने के फैसले ने भी रुपए की तेजी में सकारात्मक भूमिका निभाई। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 10:49