रुपया प्रति डॉलर नए निचले स्‍तर पर - Zee News हिंदी

रुपया प्रति डॉलर नए निचले स्‍तर पर

मुंबई :  डॉलर के मुकाबले रुपये ने लगातार चौथे दिन गुरुवार को ऐतिहासिक निचले स्तर को छुआ और शुरुआती व्यापार में यह 54.30 रुपये प्रति डॉलर दर्ज किया गया।हालांकि दोपहर बाद यह 53.80 रुपये के स्‍तर पर आ गया।

 

ऐसा इसलिए हो रहा है कि आयातक एवं निवेशक लगातार डॉलर की खरीददारी कर रहे हैं, क्योंकि उनका अनुमान है कि आर्थिक सुस्ती के इस दौर में पूंजी के देश से बाहर की ओर प्रवाह बना रहेगा। रुपया पहली बार 54 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे पहुंच गया और शुरुआती व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 54.30 रुपये हो गया।

 

यह लगातार चौथा दिन है जब रुपये ने ऐतिहासिक निचला स्तर बनाया है। इस साल जुलाई से अब तक भारतीय मुद्रा में डॉलर के मुकाबले 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 53.88 पर बंद हुआ था। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि यूरोपी संकट के कारण देश से बड़ी मात्रा में पूंजी का प्रवाह हो रहा है। रुपये में लगातार आ रही गिरावट को थामने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अब तक मुद्रा बाजार में कोई महत्वपूर्ण हस्तक्षेप नहीं किया है।

 

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने कहा कि केंद्रीय बैंक उस स्थिति में रुपये में उतार-चढ़ाव के मामले में हस्तक्षेप कर सकता है, जब इसका कारण देश के भीतर मौजूद हों।

 

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 15:32

comments powered by Disqus