Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 12:33

मुंबई : विदेश में डालर में मजबूती के बीच अमेरिकी मुद्रा की की भारी मांग के बीच रुपया बुधवार को 37 पैसे लुढ़ककर 60.03 के स्तर पर आ गया। जून 27 से अब तक का यह पहला मौका है कि जबकि रपया 60 के स्तर से नीचे आ गया। रपया 26 जून को डालर के मुकाबले 60.76 के स्तर पर आ गया था।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डालर के अन्य मुद्रा के मुकाबले करीब महीने भर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और शेयर बाजार की कमजोरी से रपए पर दबाव बना। रुपया मंगलवार को 14 पैसे लुढ़ककर 59.66 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 12:33