रुपया रिकॉर्ड निम्न स्तर से उबरा, 60.40 रुपए/डॉलर पर बंद

रुपया रिकॉर्ड निम्न स्तर से उबरा, 60.40 रुपए/डॉलर पर बंद

रुपया रिकॉर्ड निम्न स्तर से उबरा, 60.40 रुपए/डॉलर पर बंद मुंबई : सरकार की निर्यात को बढ़ाने और अधिक मात्रा में विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के उपायों की घोषणा से डॉलर के मुकाबले रुपया आज सात पैसे की तेजी के साथ 60.40 रुपये पर बंद हुआ। स्थानीय शेयर बाजार में देर से आये सुधार और निर्यातकों की सत्र के अंतिम दौर में डालर बिकवाली के कारण भी रपया थोड़ा मजबूत हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.91 रुपये प्रति डॉलर पर काफी नीचे खुला। घरेलू शेयरों में आरंभिक कमजोरी और आयातकों की सतत डॉलर मांग के कारण यह 61.20 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया जो आठ जुलाई के 61.21 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर के करीब है।

निचले स्तर पर रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की उम्मीद तथा निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली के कारण रुपया 60.35 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ गया और अंत में 7 पैसे की तेजी के साथ 60.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज लगभग स्थिर बंद हुआ। हालांकि शुरू में इसमें गिरावट का रूख था।

इस बीच, रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.11 रुपये प्रति डॉलर और 80.9535 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड और यूरो के मुकाबले रपपये में तेजी आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 20:52

comments powered by Disqus