Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 11:37
.jpg)
मुंबई : रुपया मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 48 पैसे चढ़कर 60.13 के स्तर पर पहुंच गया। ऐसा रुपये की गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कदम उठाने की उम्मीद में बैंकों ने अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के कारण हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बैंकों और निर्यातकों द्वारा डालर की भारी बिकवाली के आलावा घरेलू शेयर में मजबूती से रुपये को समर्थन मिला। रपए कल दिन के कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले 60.61 के नए न्यूनतम स्तर पर पहुंचकर 61.21 पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 11:37