Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 21:02

मुंबई : निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा स्थानीय शेयर बाजार में भारी पूंजी प्रवाह से अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया आज 24 पैसे मजबूत होकर साढ़े पांच महीने के उच्च स्तर 52.16 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में पिछले सत्र में बंद के मुकबाले कमजोर होकर 52.52 पर खुला और बाद में 52.57 तक चला गया। बहरहाल, निर्यातकों तथा कुछ बैंकों की डालर बिकवाली तथा पूंजी प्रवाह से इसमें तेजी आयी और यह 24 पैसे की मजबूती के साथ 52.16 पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को 52.40 पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने आज शेयर बाजार में 600 करोड़ रुपये निवेश किया। कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों तथा कुछ बैंकों की डालर बिकवाली तथा पूंजी प्रवाह से रुपये की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 21:02