‘रुपये की मजबूती के लिए कदम उठा रहे’

‘रुपये की मजबूती के लिए कदम उठा रहे’

‘रुपये की मजबूती के लिए कदम उठा रहे’नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट से चिंतित वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक तथा सरकार गिरावट रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं। डालर की तुलना में रुपया आज 57.30 रुपये प्रति डॉलर के नए निम्न स्तर पर चला गया।

वित्त सचिव आर.एस. गुजराल ने संवाददाताओं से कहा कि रिजर्व बैंक ने तेल विपणन कंपनियों से अपनी डालर जरूरत का 50 प्रतिशत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से खरीदने को कहा है। साथ ही सरकार देश में विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ाने के लिए भी कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, सरकार विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिए सहयोगात्मक कदम उठा रही है। सरकार स्थिति से अवगत है और उपयुक्त उपाय कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विनिमय दर बाजार द्वारा निर्धारित है।

पूंजी बाहर निकलने तथा वैश्विक आर्थिक वृद्धि में नरमी को लेकर चिंता के बीच तेल आयातकों की मजबूत डॉलर मांग से दोपहर के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 57 के स्तर को पार करते हुए 57.30 पर चला गया।

वित्त सचिव ने कहा कि पिछले एक साल में रुपये के मूल्य में 20 प्रतिशत से अधिक गिरावट अंतरराष्ट्रीय स्थिति में उतार-चढ़ाव का नतीजा है। रिजर्व बैंक घरेलू मुद्रा में अचानक होने वाले उतार-चढ़ाव रोकने के लिए हस्तक्षेप कर रहा है।

रिजर्व बैंक विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए निर्यात बढ़ाने तथा बैंकों को एनआरआई जमा पर उच्च ब्याज देने के लिए छूट दे रहा है। इसके अलावा सरकार ने भारत में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए पोर्टफोलियो निवेश नियमों में छूट भी दी है। (एजेंसी)


First Published: Friday, June 22, 2012, 17:28

comments powered by Disqus