‘रुपये की स्थिरता को निरंतर कदम’ - Zee News हिंदी

‘रुपये की स्थिरता को निरंतर कदम’



मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक घरेलू मुद्रा को स्थिर बनाने के लिए कदम उठाता रहेगा।

 

गोकर्ण का यह बयान ऐसे समय में आया है जब डालर की तुलना में रपये 55 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे चला गया है। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपये आज 55.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो इस अब तक का सबसे निचला स्तर है।

 

उन्होंने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर कहा कि रुपये पर भारी दबाव है। हमने कई कदम उठाए हैं और वे कदम उठाते रहेंगे जो हमें रुपये को स्थिरता देने वाले लगे। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों की भारी मांग तथा बढ़ते चालू खाता घाटे के कारण रुपया दबाव में आ गया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 22:56

comments powered by Disqus