रुपये ने फिर नया निचला स्तर छुआ - Zee News हिंदी

रुपये ने फिर नया निचला स्तर छुआ




मुम्बई/कोलकाता : देश की मुद्रा रुपये ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 54.91 का नया निचला स्तर छुआ। पिछले तीन दिनों में रुपये ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन नया निचला स्तर बनाया है। गुरुवार को इसने डॉलर के मुकाबले 54.60 का निचला स्तर बनाया था, जबकि इसके पिछले दिन इसने 54.52 का निचला स्तर बनाया था।

 

कारोबार सत्र के आखिरी क्षणों में हालांकि रुपया अपने निचले स्तर से उबर कर डॉलर के मुकाबले 54.42 पर बंद हुआ। गुरुवार को यह 54.47 पर बंद हुआ था। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 54.49 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदमों के कारण हालांकि गिरावट को थामने में कुछ मदद मिली है।

 

गोकर्ण ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि हमने जो भी कदम उठाए हैं, उनका रुपये की गिरावट को थामने में योगदान रहा है और यदि और भी कोई कदम उठाए जाएंगे, तो वे इसी दिशा में होंगे। गोकर्ण ने कहा कि ग्रीस में राजनीतिक अनिश्चितता का पिछले तीन दिनों से रुपये पर दबाव रहा है। रिजर्व बैंक ने पिछले कुछ दिनों में रुपये की गिराव को थामने के लिए कई कदम उठाए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 22:45

comments powered by Disqus