Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 06:53
मुंबई: डॉलर के भाव में नरमी आने और स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी लौटने के बाद रुपया की धारणा मजबूत हुई और यह 28 पैसे की बढ़त के साथ 49.17 प्रति डॉलर पर खुला. इस बीच यूरो एवं अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डालर में नरमी का रुख देखा गया.
डीलरों ने कहा कि यूरो एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपया में तेजी को बल मिला. पिछले सत्र में रुपया दो पैसे टूटकर 49.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 12:23