रुपये में गिरावट जारी, रिकार्ड नए निचले स्तर पर

रुपये में गिरावट जारी, फिर रिकार्ड निचले स्तर पर

मुंबई : रुपये में जान फूंकने के रिजर्व बैंक के प्रयासों के बावजूद इसमें बुधवार को तीसरे दिन गिरावट जारी रही और एक समय यह 56.22 प्रति डालर के स्तर तक नीचे आ गया। हालांकि, बाद में यह 56 रुपये प्रति डालर के स्तर पर बंद हुआ।


अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 55.65 प्रति डालर पर खुला और तुरंत 55.52 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, आयातकों व कुछ कंपनियों की ओर से डालर की मांग निकलने से यह अब तक के सबसे निचले स्तर 56.22 प्रति डालर पर नीचे चला गया। कल रुपया 55.39 प्रति डालर के स्तर पर बंद हुआ था।


विश्लेषकों ने कहा कि यूनान के यूरो क्षेत्र से बाहर निकलने की आशंका बढ़ने से निवेशक बेचैन हो उठे और उन्होंने यूरो में बिकवाली शुरू कर दी जिससे डालर के मुकाबले यूरो 20 महीने के निचले स्तर पर आ गया। फारेक्स डीलरों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा बीच बीच में कई बार हस्तक्षेप करने से रुपया कारोबार के दौरान थोड़ा संभल गया। तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 150 पैसे टूट चुका है।


आईडीबीआई बैंक के ट्रेजरी प्रमुख एनएस वेंकटेश ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली की गई। इसलिए, संभव है कि रिजर्व बैंक ने इस रास्ते रुपया में गिरावट रोकने का प्रयास किया होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 00:08

comments powered by Disqus