Last Updated: Friday, July 27, 2012, 00:16
मुंबई : शेयर बाजार में आई गिरावट को नजरअंदाज करते हुए डालर के मुकाबले रुपये में गुरुवार को 64 पैसे की धमाकेदार वापसी हुई। यूरो क्षेत्र को टूटने से बचाने के लिये यूरोपीय केन्द्रीय बैंक द्वारा हरसंभव प्रयास किये जाने का समाचार आने के बाद डालर के मुकाबले रुपया 64 पैसे मजबूत होकर 55.52 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 56.04 रुपये प्रति डालर पर खुला जो कल 56.16 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान तत्काल यह 56.11 रुपये प्रति डालर के निम्न स्तर को छू गया और कारोबार की समाप्ति पर 55.52 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष मारियो द्राघी द्वारा लंदन में यूरो क्षेत्र को ढहने से बचाने के प्रयासों को सुव्यवस्थित करने के इरादे को जाहिर करने के बाद निर्यातकों की सतत डालर बिकवाली से रुपये को मजबूती मिली। डालर के मुकाबले यूरो में एक प्रतिशत की मजबूती आई और रुपये को भी सहारा मिला। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 00:16