Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 19:47
.jpg)
मुंबई : अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले मंगलवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपये की विनियम दर 90 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई और भारतीय मुद्रा 58.77 पर बंद हुई। रुपये की यह अब तक की न्यूनतम बंद दर है।
फेडरल रिजर्व की आज शुरू हो रही दो दिन की बैठक में अमेरिका में बैंकों के पास ऋण के लिए नकदी बढ़ाने की मौजूदा नीति में बदलाव पर काई फैसला किया जा सकता है। सस्ते कर्ज की नीति में बदलाव की आशंका में स्थानीय बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की लिवाली चल पड़ी और रुपया 90 पैसे गिरावट के साथ 58.77 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ।
विदेशी पूंजी की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। विदेशी संस्थागत निवेशक दो दिन में 750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है। मई अंत से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पांच अरब डॉलर के बांड भी बेच चुके हैं। उनकी ओर से आगे भी विकवाली बने रहने के आसार हैं।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 58.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 58.81 रुपये प्रति डालर तक लुढ़क गया। अंत में रुपया 90 पैसे अथवा 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले 11 जून को रुपया कारोबार के दौरान 58.98 के सर्वकालिक निम्न स्तर तक चला गया था। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि रुपया 59 प्रति डॉलर तक गिर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक आज के कारोबार के लिए 58.4515 रुपये प्रति डॉलर और 77.9110 रुपये प्रति यूरो की संदर्भ दर निर्धारित की थी। पौंड, यूरा और जापानी येन के मुकाबले भी रुपये में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 19:47