Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 15:32
मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में मजबूती का दौर शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा जबकि यह डालर की तुलना में 13 पैसे और मजबूती के साथ 50.25/26 रु प्रति डालर पर बंद हुआ। यह रुपये का दो से अधिक महीने का उच्चतम स्तर है।
बाजार सूत्रों का कहना है कि सतत मुद्रा अंत: प्रवाह के कारण रुपये की धारणा मजबूत बनी हुई है हालांकि आयातकों विशेषक तेल रिफाइनरियों की डालर मांग ने इसकी तेजी को सीमित किया। कुछ यूरोपीय देशों द्वारा बांडों की सफल नीलामी के बाद डालर के मूल्य में आई गिरावट ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। कारोबार के दौरान रुपया 50.07 और 50.47 रुपये के दायरे में रहा और अंत में 50.25/26 रु प्रति डालर पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 21:02