Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 05:14
मुंबई : भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ती मुश्किलों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 53 के नीचे चला गया।
विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी की निकासी के दबाव और अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती के बीच आज रुपए में तेज गिरावट बनी हुई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 53.10-11 के स्तर पर खुला और तुरंत यह 53.51 प्रति डॉलर तक लुढक गया। बाद में इसमें थोड़ा सुधार जरूर हुआ पर पिछले बंद के स्तर से 39 फीसद गिरकर 53.23-24 के स्तर टिका। यह अब तक रुपए का न्यूनतम बंद का स्तर है।
अक्तूबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 5.1 फीसद के संकुचन के मद्देनजर विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी के संकेत के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 81 पैसे की तेज गिरावट दर्ज की गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 19:43