रूस की चेतावनी, सिस्तेमा मामले को ले जाएगा अंतरराष्ट्रीय पंचाट

रूस की चेतावनी, सिस्तेमा मामले को ले जाएगा अंतरराष्ट्रीय पंचाट

रूस की चेतावनी, सिस्तेमा मामले को ले जाएगा अंतरराष्ट्रीय पंचाट नई दिल्ली : रूस ने रूसी दूरसंचार कंपनी सिस्तेमा का 2जी लाइसेंस रद्द होने के मामले में भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। रूस ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर लाइसेंस रद्द करने का मामला भारतीय अदालतों में नहीं सुलझा तो वह इसे अंतरराष्ट्रीय पंचाट में ले जाएगा।

भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंद्र कादाकिन ने यहां एक सांस्कृतिक कार्य्रकम के अवसर पर कहा, ‘अगर सिस्तेमा के 2जी लाइसेंस रद्द होने का मामला भारतीय अदालतों में नहीं सुलझता है, हम अंतरराष्ट्रीय पंचाट में जाएंगे।’

कादाकिन ने कहा,‘हम इस फैसले से परेशान हैं। रूस इस मामले पर अपनी नाखुशी पहले ही भी जाहिर कर चुका है। उसने कहा था कि कि सिस्तेमा को लेकर विवाद का न केवल भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों बल्कि भारत में विदेशी निवेश पर भी बड़ा प्रतिकूल असर होगा।’

उल्लेखनीय है कि सिस्तेमा की सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड में 56.68 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उच्चतम न्यायालय ने फरवरी में इसके 22 में से 21 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। न्यायालय ने 2जी मामले में फरवरी में दिए गए अपने आदेश में कुल मिलाकर 122 परमिट रद्द किए। सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज में रूस सरकार की 17.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

रूस पहले जोर देकर कह चुका है कि वह यहां की आंतरिक समस्याओं के चलते सिस्तेमा द्वारा अपने भारतीय दूरसंचार उद्यम में 3.1 अरब डॉलर के निवेश को यूं ही नहीं जाने देगा। कुडनकुल्लम के मामले पर कादाकिन ने कहा कि तमिलनाडु में यह परमाणु बिजलीघर दुनिया में श्रेष्ठ तथा सबसे सुरक्षित केंद्र है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 23:21

comments powered by Disqus