रेनो ने एसयूवी ‘डस्टर’ बाजार में उतारी

रेनो ने एसयूवी ‘डस्टर’ बाजार में उतारी

रेनो ने एसयूवी ‘डस्टर’ बाजार में उतारी
नई दिल्ली : फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो ने मध्यम आकार की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीक्ल (एसयूवी) ‘डस्टर’ बुधवार को बाजार में उतारी। इसका दाम दिल्ली में एक्स शो रुम 7.19 लाख से 11.29 लाख रुपये के बीच रखा गया है।

‘डस्टर’ पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध होगी। पेट्रोल संस्करण में 1600 सीसी का इंजन होगा और इसकी कीमत 7.19 लाख रुपये और 8.19 लाख रुपये के बीच होगी। वहीं डीजल संस्करण 1500 सीसी इंजन में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क नसिफ ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस साल हम पिछले साल के मुकाबले 20 गुना अधिक वाहन बेचना चाहते हैं। कंपनी द्वारा भारत में पेश किए जाने वाले पांच वाहनों में से डस्टर एक है। पिछले साल कंपनी ने 1,500 वाहन बेचे थे। हालांकि नसिफ ने डस्टर की बिक्री के संभावित आंकड़ा बताने से इनकार करते हुए कहा कि इसकी 3,500 से 4,000 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 15:20

comments powered by Disqus