रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है

रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है

रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है      ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रेल किराया बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बात पर असमंजस है कि बढ़ोतरी का ऐलान रेल बजट में किया जाए या उससे पहले। लेकिन यह लगभग तय है कि 2013 में रेल भाड़ा बढ़ाया जाएगा। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने पदभार ग्रहण करते वक्त ही स्पष्ट कर दिया था कि रेल किराये बढ़ाने की जरूरत है।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बंसल से रेल भाड़ा और यात्री किराए को तर्कसंगत बनाने के लिए रेल भाड़ा प्राधिकरण की स्थापना के मुद्दे पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि आयोग ने रेल भाड़ा प्राधिकरण के गठन पर जोर दिया है। इस प्राधिकरण पर यात्री किरायों और माल ढुलाई भाड़ा को दुरुस्त करने का जिम्मा होगा।

आयोग के विचार से, इससे भारतीय रेलवे को आने वाले वर्षों में अपनी पूंजीगत खचरें के लिए व्यापक स्तर पर संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी।

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 11:00

comments powered by Disqus