Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 19:58
नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल गुरुवार को यात्री किराए में वृद्धि का संकेत देते हुए कहा कि अगर वह चाहते हैं कि रेलवे आगे बढ़े तो उन्हें वास्तविकता को समझना होगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बंसल ने कहा कि मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप वास्तविकता को समझें।
प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल सदस्य सौगत राय ने कहा कि जब ममता बनर्जी, दिनेश त्रिवेदी, मुकुल राय रेल मंत्री थे तब रेल दुर्घटनाओं में कमी आई थी। उन्होंने यह भी पूछा कि आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि रेल सुरक्षा का रेल किराये में वृद्ध से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे स्थिति में सरकार आश्वासन दे कि वह रेल किराया नहीं बढ़ाएगी।
बंसल ने कहा कि सदस्य ने एक राजनीतिक प्रश्न (रेल किराये के बारे में) भी पूछा है, जिसका उत्तर समय आने पर देंगे।
उन्होंने कहा कि लेकिन हम यह चाहते हैं कि रेलवे देश के विकास में अधिक योगदान दे और सकल घरेलू उत्पाद में इसका हिस्सा 1.5 से 2 प्रतिशत हो, तो इसके लिए सुधार जरूरी है। रेल मंत्री ने कहा कि कई वषरे से चार लाख करोड़ रूपये की परियोजनाएं लंबित हैं।
उन्होंने कहा कि पित्रोदा और काकोदकर समिति ने अपनी सिफारिशों पर अमल करने के लिए कुल मिलाकर करीब आठ लाख करोड़ रुपये के आंकड़े बताएं हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 19:58