रेल की नई आटोमोबाइल मालभाड़ा नीति

रेल की नई आटोमोबाइल मालभाड़ा नीति

नई दिल्ली : भारतीय रेल ने आटोमोबाइल की ढुलाई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से नयी मालभाड़ा नीति तैयार की है।

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ‘आटोमोबाइल फ्रेट ट्रेन आपरेट (एफटो) योजना को 2010 की योजना के स्थान पर लाया जा रहा है। इस योजना के तहत आटोमोबाइल ढुलाई को बढ़ाने के लिए भाड़े में आकषर्क प्रावधान किए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 11:55

comments powered by Disqus