Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 11:06
नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2012-13 के लिए रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेलवे में खानपान की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राजधानी सहित तमाम गाड़ियों में यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत खानपान सुविधाओं को लेकर ही रहती है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में स्वच्छ वातावरण व बेहतर खानपान मुहैया कराने के लिए पायलट परियोजना शुरू की जाएगी और इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों से समझौते किए जाएंगे।
उन्होंने लोकसभा में कहा कि कुछ महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों में खानपान की बेहतर व्यवस्था के लिए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता वाली पायलट परियोजना शुरू की जाएगी। त्रिवेदी के अनुसार, रेलवे में खानपान सेवा मुहैया कराने वाली कम्पनियों का चयन वैश्विक निविदा के आधार पर किया जाएगा।
रेलवे स्टेशनों तथा रेलगाड़ियों में शौचालयों की सफाई की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्टेशनों तथा रेलगाड़ियों में प्रसाधनों की साफ-सफाई के लिए विशेष इकाई गठित करने का प्रस्ताव रखता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उचित स्वच्छता एवं सफाई के अभाव में भारतीय रेलवे विदेशों में बदनाम हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 16:36