Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 13:01
नई दिल्ली : रेल बजट में कुछ सकारात्मक प्रस्तावों की सराहना करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अगर इन कदमों से परिचालन लागत को कम किया जा सकेगा, तो यह महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
रेल बजट के बाद संसद भवन परिसर में वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, रेल बजट में कुछ सकारात्मक बातें कही गई है। मसलन बजट में 60,100 करोड़ रूपये की करीब 22 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। प्रणब ने कहा कि संशोधित सूची और अनुमानित आय पर गौर करें तब सकल प्राप्ति 26,000 करोड़ रूपये आती है जो संशोधित प्राक्कलन से 28 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के प्रस्तावों को अगर प्रभावी ढंग से लागू किया जाता है तब इससे रेलवे को अपनी क्षमता बढ़ने के लिए अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया कि परिचालन दर में पिछले कुछ समय से उतार चढ़ाव देखा गया और यह कभी 94, कभी 95, कभी 96 रहा। एक वर्ष में यह 97 पहुंच गया था।
प्रणब ने कहा कि रेल मंत्री ने इसे वर्तमान 95 से घटा कर 85.84.9 करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। अगर वह सफल होते हैं तो यह महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 18:31