रेल बजट में संरक्षा, सुरक्षा पर रहेगा जोर! - Zee News हिंदी

रेल बजट में संरक्षा, सुरक्षा पर रहेगा जोर!

 

नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी द्वारा आगामी रेल बजट में रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे की सिग्नलिंग और दूरसंचार व्यवस्था को उन्नत बनाने की रूपरेखा पेश किये जाने की संभावना है। इसके अलावा 14 मार्च को संसद में पेश होने वाले वर्ष 2012-13 के रेल बजट में कर्नाटक और गुजरात में अत्याधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लगाने का प्रस्ताव भी किया जा सकता है और साथ ही दिनेश त्रिवेदी अपने पहले रेल बजट में करीब छह सौ किलोमीटर लंबी दिल्ली जोधपुर मार्ग पर तेज गति वाली ट्रेनें चलाने के लिए पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन कराने की घोषणा कर सकते हैं।

 

रेलवे को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 25 हजार करोड़ रूपये का बजटीय समर्थन मिलना तय हुआ है, जबकि रेलवे ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं को आगे बढाने के लिए वित्त मंत्रालय से 50 हजार करोड़ रूपये के बजटीय समर्थन की मांग की थी । रेल गाड़ियों में तकरीबन ढाई हजार पर्यावरण अनुकूल शौचालयों के निर्माण के एक प्रस्ताव की घोषणा किये जाने की संभावना है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 21:14

comments powered by Disqus