रेल यात्री किराये में वृद्धि ठोस फैसला : चिदंबरम

रेल यात्री किराये में वृद्धि ठोस फैसला : चिदंबरम

रेल यात्री किराये में वृद्धि ठोस फैसला : चिदंबरमनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने विभिन्न श्रेणियों के लिए रेलवे यात्री किराए में बुधवार को की गई वृद्धि की घोषणा को सरकार का मजबूत आर्थिक फैसला करार दिया है।

गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि सभी श्रेणियों के रेल किराए में वृद्धि मजबूत आर्थिक फैसला है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। किराए में पिछले 10 साल से कोई वृद्धि नहीं की गई।

बुधवार को किराया वृद्धि की घोषणा करते हुए रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि बढ़ा किराया 21 जनवरी की मध्य रात्रि से लागू होगा। भाजपा, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस ने किराया वृद्धि को गरीब विरोधी करार दिया है। चिदंबरम ने कहा, `विपक्ष सिर्फ विरोध जताने के लिए किराया वृद्धि का विरोध कर रहा है।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 18:52

comments powered by Disqus