Last Updated: Monday, January 16, 2012, 11:03
नई दिल्ली : रेलवे ने अप्रैल-दिसंबर, 2011 के दौरान माल ढुलाई से 49,209.21 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है जो 2010 की समान अवधि में माल ढुलाई से हुई 44,789.41 करोड़ रुपये की आय से 4.59 प्रतिशत अधिक है।
रेलवे ने अप्रैल-दिसंबर, 2011 के दौरान 70.48 करोड़ टन माल की ढुलाई की, जबकि 2010 की इसी अवधि में उसने 67.33 करोड़ टन माल ढुलाई की थी। इस तरह से समीक्षाधीन अवधि में माल ढुलाई में 4.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 16:33